अजमेर में बढ़ रहे कोरोना पेशेंट
*अजमेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा* 2 मरीज और पाए गए कोरोना संक्रमित, दोनों को लाया गया शेल्टर हाउस से, दोनों खानाबदोश को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा, अब अजमेर में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 106
कोरोना नागौर जिले का अपडेट
*कोरोना खौफ के बीच नागौर जिले से लेटेस्ट अपडेट* अभी तक जिले से भेजे 1832 में से 1296 सैंपल की रिपोर्ट हुई प्राप्त, 1212 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव,85 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बासनी में 75,लाडनूं में 5,परबतसर में 3,कुचामन में 1 कोरोना पॉजिटिव